सोचिये अगर ८ दिसंबर को यह बात लोगो को पता चलती के आप और कांग्रेस सरकार बनाएंगे तो सब लोग बोलते के जनता को धोका दिया।
अब सियासी चाल देखिये बच्चो कि कसम खा कर के बोला के सपोर्ट नहीं लेंगे या देंगे भी नहीं, कांग्रेस के खिलाप पूरा इलेक्शन लढ़ा , ८ तारिक से यही सवाल था के कांग्रेस के साथ सरकार ,लोगो को कैसे बताये ?
तोह लोगो को पुछा "सरकार बनाये या नहीं ?" जब कि असली सवाल था "कांग्रेस का साथ ले कर सरकार बनाये या नहीं ?" रियलिटी शो के तरह वोट मांगना सिर्फ एक धोका था , जो ८ दिसम्बर को होना था वो आज हुआ। कांग्रेस ४ थी बार सत्ता में आयी (ये जो भी करेंगे कांग्रेस बोलेगी हमारे सपोर्ट से किया , फ्री में क्रेडिट कांग्रेस को )
अन्ना की टोपी पहनकर दिल्ली के लोगो को टोपी पहनायी गयी।
हिदुस्तान कि राजनीती में ये नया नहीं है , पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से राजनीती कि सुरुवात करने वाले लालू ने यही किया , महाराष्ट्र में शरद पवार ने कांग्रेस तोड़ कर कांग्रेस के साथ ही सत्ता बनायीं , मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के खिलाप चुनाव लड़कर कांग्रेस को ही सपोर्ट दिया , जीवनभर कांग्रेस विरोधी राजीनीति करने वाले नितीश कि सर्कार कांग्रेस के सपोर्ट पर ही चल रही है। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के खिलाप प्रचार कर चिरंजीवी ने प्रज्या राज्यम् पार्टी बनायीं और इलेक्शन के बाद कांग्रेस में शामिल हो के मंत्री बन गए।
भाजपा थोडा इस मामले में अभागी रही , मायावती को भाजपा के सपोर्ट से CM बनाया , उसने भाजपा को धोका दिया , नितीश ने भी वही किया।
बहुत सरे उदाहरण मेरे के छूट गए। पर ये जरुर कहना चाहूंगा जनता सब देखती है !
में ईमानदार क्यों के , में खुद बोल रहा हु।
बाकि सरे को बेईमान क्यों के मेरे पास "आन्ना" की टोपी है ,(टोपी पहनी पर आना को छोड़ दिया ?)
केजरीवाल कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर "भ्रष्टाचार" का खात्मा करेंगे .... पाकिस्तानी फौज तालिबान के साथ मिलकर "आतंकवाद" का खात्मा करेंगी...
एक बात तो है , कांग्रेस ने इलेक्शन हार कर भी सरकार बना ली , काम आम आदमी पार्टी करेगी और क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस एक ही डायलॉग बोलेगी " हमारे सपोर्ट से हुआ "
अब तक आप सब लोगो को कोसते थे , अब आप पब्लिक ऑफिस में हो , थोडा सा critisism किया तो बुरा मान गए ?
जरा सोचिये, जो AAP ने किया वोही अगर BJP करती तो ? बहुत बड़ा हौवा खड़ा हो जाता , सरे न्यूज़ चैनल वाले पड़ते।
एक बूढ़े आदमी कि टोपी पहनके तूने आम जनता से वोट मांगे , फिर उसी बूढ़े आदमी को भूके मरने के लिए छोड़ दिया। बच्चो कि कसम खा कर के जो धोका कर सकता है वो क्या भरोसे के ?
भारत हमारी माँ है , भारत माँ को काट कर कश्मीर जो पाकिस्तान को देना चाहते है उनको कभी भी माफ़ नहीं करूँगा।
शहीद मोहन शर्मा को सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स के गली देने वाले को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
सोचिये -आम आदमी पार्टी को दिया हुआ हर के वोट कोंग्रेस को ही जायेगा मुलायम सिंह और अरविन्द केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है , दोनों कांग्रेस को गाली देके उसी को सपोर्ट करते है !
ये कश्मीर पाकिस्तान को देकर ही मनेग़े
कश्मीर को पाकिस्तान को देने की सोचने वाले प्रशांत भूषन से मेरा के सवाल :
कश्मीरी पंडितो का नरसंहार हुआ उसकी बारे में एक भी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी ,दोषियो को सजा करने के बारे में आप के विचार बताये। अपने ही देश में शरणार्थी बन कर रहने वाले "लाखो" फिर से कहता हु "लाखो" कश्मीरी पंडित और उनके बाचो का कश्मीर में पुनर्वसन करे के बारे में अपने विचार बताये , फिर पूरे देश में रेफेरेंडम कर सकते है।
ईमानदारी का सर्टिफिकेट ले के घूमने वाले अब करप्शन के खिलाफ क्या एक्शन कर रहे है ? भूल गए भस्टाचार के खिलाफ दिए गए बयान ?
मेरे हाथों को मालूम है तुम्हारे गिरेबानों का पता , चहु तो पकड़ लू पर मजा आता है माफ़ करने में !
सोचा था घर बनके मिलेगा सुकून …
मगर,
घर कि ज़रुरतो ने मुसाफिर बाना दिया ।
समन्दरों के सफ़र में हवा चलता है , जहाज़ खुद नहीं चलते , वो चलता है
जो दौर है दुनिया का उसी दौर से बोलो ,
बहरो का इलाका है , जरा जोर से बोलो
आखो में है कुछ , दिल में है कुछ , होटो पे कुछ
यूँ बोल रहे हो तो किसी और से बोलो
कोई बंटी समझता है , तो कोई बबली समझता है।
#AAP के दिल की बैचेनी तो सिर्फ लवली समझता है।
मिले हुए हैँ हम काँग्रेस से ये अरविंद समझता है या लवली समझता है।
२०१४ साल कैसे आया पता ही नहीं चला और ,
आप सपोर्टर कांग्रेस सपोर्टर कैसे बना पता ही नहीं चला।
अस्पताल की दीवारो में मंदिर /मस्जीत ज्यादा दुआ सुनाई देती है।
यह चाँद है ... रात है सुहानी , तुम साथ नहीं हो यही मेरी कहानी।
पूरी दुनिया भी साथ दे तो और बात है , पर तू जरा भी साथ दे तो और बात है।
चलने को एक पाव से भी चल रहे है लोग पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है।
एक बात दिल में है जो कहना चाहता हु , संतोष कोली याद है ? जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तोह "आप" से सरे नेता बोल रहे थे की साजिश हुई है , हत्या हुई है। लोगो ने संतोष के मृत्यु को बहुत सहानुभूती से देखा । उसे टिकट दिए जाना था जो कि अच्छी कैंडिडेट थी। लोगो को बताया गया था के अच्छे उमीदवार चुनने कि एक प्रक्रिया है , काम किया होना चाहिए … सरे नियम ताक पर रख कर सहानुभूती के लिए उसके भाई को टिकट दिया गया और वोह जीत के भी आया । राजनीती कि रोटी सेकी गयी। आज सरकार "आप" की है … अगर सच में साजिश हुई है तोह आप गुनहगार को देश के सामने क्यों नहीं लाते ?
केजरीवाल भाई थोडा टाइम लेके अच्छे से decision लो , मीडिया दो धारी तलवार है , एक ही दिन ऊपर भी उठाएगी और दूसरे दिन नीचे भी उतारेगी … "आप" की मीडिया जब तक तारीफ कर रहा था तब तक अच्छा था , आज बुराई की तोह बुरा हो गया ? १३ साल से "मोदीजी" के पीछे है , बहुत बुराई करते है फिर अच्छा काम देख के अच्छा बोलना पड़ा , कुछ सीखो मोदीजी से ! - हिंदुस्तान के एक राज्य के मुख्यमंत्री हो इस किये केह रहा हु !
योगेन्द्र यादव : मेरा सपना है के प्रशांत भूषण पाकिस्तान का प्रधानमंत्री देखना चाहता हु।
ये तो हमारी शराफ़त है, वरना, हम लिखने आ गये तो, कलम से ही सर कलम कर देगे.... :)" #Vandemataram
तरस आता है उन लोगों पर जो निकले थे "भ्रस्टाचार" मिटने और आज कांग्रेस की भाषा बोल रहे है। Discussion में जो कांग्रेस बोलती है वोही गाली आज आप मोदी को दे रहे हो तो आप ही सोचो … शुरुवात से क्या आप का उद्देश यही था ? नहीं तो आप गलत रास्ते पर हो। आज जो "Good Governance" चाहते है उसकी सब से ज्यादा चर्चा होने कि वजह मोदी का गुजरात मॉडल है इसे कोई नकार नहीं सकता। कोई नया आया है तो देश में जो अच्छा है उससे क्यों नहीं सीख सकता।
जो लोग मिस्ड कॉल करके जॉइन किये थे पूछ रहे है अब छोड़े कैसे
अब सियासी चाल देखिये बच्चो कि कसम खा कर के बोला के सपोर्ट नहीं लेंगे या देंगे भी नहीं, कांग्रेस के खिलाप पूरा इलेक्शन लढ़ा , ८ तारिक से यही सवाल था के कांग्रेस के साथ सरकार ,लोगो को कैसे बताये ?
तोह लोगो को पुछा "सरकार बनाये या नहीं ?" जब कि असली सवाल था "कांग्रेस का साथ ले कर सरकार बनाये या नहीं ?" रियलिटी शो के तरह वोट मांगना सिर्फ एक धोका था , जो ८ दिसम्बर को होना था वो आज हुआ। कांग्रेस ४ थी बार सत्ता में आयी (ये जो भी करेंगे कांग्रेस बोलेगी हमारे सपोर्ट से किया , फ्री में क्रेडिट कांग्रेस को )
अन्ना की टोपी पहनकर दिल्ली के लोगो को टोपी पहनायी गयी।
हिदुस्तान कि राजनीती में ये नया नहीं है , पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से राजनीती कि सुरुवात करने वाले लालू ने यही किया , महाराष्ट्र में शरद पवार ने कांग्रेस तोड़ कर कांग्रेस के साथ ही सत्ता बनायीं , मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के खिलाप चुनाव लड़कर कांग्रेस को ही सपोर्ट दिया , जीवनभर कांग्रेस विरोधी राजीनीति करने वाले नितीश कि सर्कार कांग्रेस के सपोर्ट पर ही चल रही है। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के खिलाप प्रचार कर चिरंजीवी ने प्रज्या राज्यम् पार्टी बनायीं और इलेक्शन के बाद कांग्रेस में शामिल हो के मंत्री बन गए।
भाजपा थोडा इस मामले में अभागी रही , मायावती को भाजपा के सपोर्ट से CM बनाया , उसने भाजपा को धोका दिया , नितीश ने भी वही किया।
बहुत सरे उदाहरण मेरे के छूट गए। पर ये जरुर कहना चाहूंगा जनता सब देखती है !
में ईमानदार क्यों के , में खुद बोल रहा हु।
बाकि सरे को बेईमान क्यों के मेरे पास "आन्ना" की टोपी है ,(टोपी पहनी पर आना को छोड़ दिया ?)
केजरीवाल कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर "भ्रष्टाचार" का खात्मा करेंगे .... पाकिस्तानी फौज तालिबान के साथ मिलकर "आतंकवाद" का खात्मा करेंगी...
एक बात तो है , कांग्रेस ने इलेक्शन हार कर भी सरकार बना ली , काम आम आदमी पार्टी करेगी और क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस एक ही डायलॉग बोलेगी " हमारे सपोर्ट से हुआ "
अब तक आप सब लोगो को कोसते थे , अब आप पब्लिक ऑफिस में हो , थोडा सा critisism किया तो बुरा मान गए ?
जरा सोचिये, जो AAP ने किया वोही अगर BJP करती तो ? बहुत बड़ा हौवा खड़ा हो जाता , सरे न्यूज़ चैनल वाले पड़ते।
एक बूढ़े आदमी कि टोपी पहनके तूने आम जनता से वोट मांगे , फिर उसी बूढ़े आदमी को भूके मरने के लिए छोड़ दिया। बच्चो कि कसम खा कर के जो धोका कर सकता है वो क्या भरोसे के ?
भारत हमारी माँ है , भारत माँ को काट कर कश्मीर जो पाकिस्तान को देना चाहते है उनको कभी भी माफ़ नहीं करूँगा।
शहीद मोहन शर्मा को सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स के गली देने वाले को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
सोचिये -आम आदमी पार्टी को दिया हुआ हर के वोट कोंग्रेस को ही जायेगा मुलायम सिंह और अरविन्द केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है , दोनों कांग्रेस को गाली देके उसी को सपोर्ट करते है !
ये कश्मीर पाकिस्तान को देकर ही मनेग़े
कश्मीर को पाकिस्तान को देने की सोचने वाले प्रशांत भूषन से मेरा के सवाल :
कश्मीरी पंडितो का नरसंहार हुआ उसकी बारे में एक भी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी ,दोषियो को सजा करने के बारे में आप के विचार बताये। अपने ही देश में शरणार्थी बन कर रहने वाले "लाखो" फिर से कहता हु "लाखो" कश्मीरी पंडित और उनके बाचो का कश्मीर में पुनर्वसन करे के बारे में अपने विचार बताये , फिर पूरे देश में रेफेरेंडम कर सकते है।
ईमानदारी का सर्टिफिकेट ले के घूमने वाले अब करप्शन के खिलाफ क्या एक्शन कर रहे है ? भूल गए भस्टाचार के खिलाफ दिए गए बयान ?
मेरे हाथों को मालूम है तुम्हारे गिरेबानों का पता , चहु तो पकड़ लू पर मजा आता है माफ़ करने में !
सोचा था घर बनके मिलेगा सुकून …
मगर,
घर कि ज़रुरतो ने मुसाफिर बाना दिया ।
समन्दरों के सफ़र में हवा चलता है , जहाज़ खुद नहीं चलते , वो चलता है
यह लोग पाँव नहीं ज़हन से अपाहिज है , उधर चलेंगे जहा रहनुमा चलता है ,
और तुझे खबर नहीं मेले में घूमने वाले , तेरी दुकान कोई दूसरा चला रहा है !जो दौर है दुनिया का उसी दौर से बोलो ,
बहरो का इलाका है , जरा जोर से बोलो
आखो में है कुछ , दिल में है कुछ , होटो पे कुछ
यूँ बोल रहे हो तो किसी और से बोलो
कोई बंटी समझता है , तो कोई बबली समझता है।
#AAP के दिल की बैचेनी तो सिर्फ लवली समझता है।
मिले हुए हैँ हम काँग्रेस से ये अरविंद समझता है या लवली समझता है।
२०१४ साल कैसे आया पता ही नहीं चला और ,
आप सपोर्टर कांग्रेस सपोर्टर कैसे बना पता ही नहीं चला।
अस्पताल की दीवारो में मंदिर /मस्जीत ज्यादा दुआ सुनाई देती है।
यह चाँद है ... रात है सुहानी , तुम साथ नहीं हो यही मेरी कहानी।
पूरी दुनिया भी साथ दे तो और बात है , पर तू जरा भी साथ दे तो और बात है।
चलने को एक पाव से भी चल रहे है लोग पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है।
एक बात दिल में है जो कहना चाहता हु , संतोष कोली याद है ? जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तोह "आप" से सरे नेता बोल रहे थे की साजिश हुई है , हत्या हुई है। लोगो ने संतोष के मृत्यु को बहुत सहानुभूती से देखा । उसे टिकट दिए जाना था जो कि अच्छी कैंडिडेट थी। लोगो को बताया गया था के अच्छे उमीदवार चुनने कि एक प्रक्रिया है , काम किया होना चाहिए … सरे नियम ताक पर रख कर सहानुभूती के लिए उसके भाई को टिकट दिया गया और वोह जीत के भी आया । राजनीती कि रोटी सेकी गयी। आज सरकार "आप" की है … अगर सच में साजिश हुई है तोह आप गुनहगार को देश के सामने क्यों नहीं लाते ?
केजरीवाल भाई थोडा टाइम लेके अच्छे से decision लो , मीडिया दो धारी तलवार है , एक ही दिन ऊपर भी उठाएगी और दूसरे दिन नीचे भी उतारेगी … "आप" की मीडिया जब तक तारीफ कर रहा था तब तक अच्छा था , आज बुराई की तोह बुरा हो गया ? १३ साल से "मोदीजी" के पीछे है , बहुत बुराई करते है फिर अच्छा काम देख के अच्छा बोलना पड़ा , कुछ सीखो मोदीजी से ! - हिंदुस्तान के एक राज्य के मुख्यमंत्री हो इस किये केह रहा हु !
योगेन्द्र यादव : मेरा सपना है के प्रशांत भूषण पाकिस्तान का प्रधानमंत्री देखना चाहता हु।
ये तो हमारी शराफ़त है, वरना, हम लिखने आ गये तो, कलम से ही सर कलम कर देगे.... :)" #Vandemataram
तरस आता है उन लोगों पर जो निकले थे "भ्रस्टाचार" मिटने और आज कांग्रेस की भाषा बोल रहे है। Discussion में जो कांग्रेस बोलती है वोही गाली आज आप मोदी को दे रहे हो तो आप ही सोचो … शुरुवात से क्या आप का उद्देश यही था ? नहीं तो आप गलत रास्ते पर हो। आज जो "Good Governance" चाहते है उसकी सब से ज्यादा चर्चा होने कि वजह मोदी का गुजरात मॉडल है इसे कोई नकार नहीं सकता। कोई नया आया है तो देश में जो अच्छा है उससे क्यों नहीं सीख सकता।
जो लोग मिस्ड कॉल करके जॉइन किये थे पूछ रहे है अब छोड़े कैसे