Wednesday, November 27, 2013

शेर चुनो...

एक जंगल था। उसमें हर तरह के जानवर रहते थे। एक दिन जंगल के राजा का चुनाव हुआ। जानवरों ने शेर को छोड़कर एक बन्दर को राजा बना दिया। एक दिन शेर बकरी के बच्चे को उठा के ले गया। बकरी बन्दर राजा के पास गई और अपने बच्चे को छुड़ाने की मदद मांगी।बन्दर शेर की गुफा के पास गया और गुफा में बच्चे को देखा। पर अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हुई। बन्दर राजा गुफा के पेड़ो पर उछाल लगाता रहा.. 2 दिन ऐसे ही उछाल कूद में गुजर गए। तब बकरी ने जाके पूछा .." राजा जी मेरा बच्चा कब लाओगे.. ?" 
इस बन्दर राजा तिलमिलाते हुए बोले "-हमारी उछल कूद में कोई कमी हो तो बताओ "।..

NOW THE SAME SITUATION IS IN INDIA...

शेर चुनो..... वर्ना फिर कोई बन्दर सरकार चलाएगा !

No comments:

Post a Comment