महाभारत में पूछे गए यक्ष प्रश्नों से हम सभी परिचित हैं। यक्षद्वारा पूछा गया एक - एक प्रश्न और उस पर युधिष्ठिरद्वारा दिया गया एक - एक उत्तर , दोनों सोचने लायक है। आज भी ये उत्तर हमारी आंखें खोलने के लिए जरूरी है।यक्ष ने युधिष्ठिर से पूछा ,' इस विश्व की सबसे बड़ी विस्मय की बात कौन सी है ?(What is the most surprising thing in this world? ) युधिष्ठिर का उत्तर था , ' रोजकितने ही प्राणियों की हमारे सामने मौत हो जाती है। फिर भी बचे हुए लोग अपनी मौत को भूल जाते हैं। यहीमानकर चलते हैं कि वे अमर हैं। इससे बड़ी विस्मय की बात क्या हो सकती है ?
(Every day we see death of Living being , still we forget about death assuming that we are eternal. What else can be more surprising thing in this world ?)
(Every day we see death of Living being , still we forget about death assuming that we are eternal. What else can be more surprising thing in this world ?)
No comments:
Post a Comment