Sunday, June 23, 2013

हम बेसबरी से इंतजार कर रहे है ...


हम बेसबरी से इंतजार कर रहे है ... (येही हमारा काला सच है)
१.  कुछ और २६/११ हमले होने तक...
उसके बाद कसब,अफजल गुरु को फँसी के लिए चर्चा करेंगे...
पाकिस्तान को लव लेटर लिखेंगे ... इंतजार हम करे 

२. हमारे किसी रिश्तेदार की "बम धमाके" में मौत होने के लिए...
आतंकवादियों के हटो मिले ऐसी जलील मौत के बाद हम 
शहर में CANDLE MARCH करेंगे ... इंतजार हम करे 

३. लालूजी, अमरसिंगजी लोकपाल बना रहे है .. 
कल कसब को एंटी टेरोरिस्ट कानून बनाने का ...इंतजार हम करे 

४. हर रोज २०,००० लोग भुखमरी से मरते है ...
एक दिन हमें भी ऐसी नौबात आये ...इंतजार हम करे 

५. हमारे किसी बहेन-बेटी की इज्जत तार-तार होने तक ... 
बलात्कारी लोको के लिए मृत्युदंड की बात नहीं करेंगे ...इंतजार हम करे 

६. भ्रष्टाचारी नेता हमारे घर(देश?) में चोरी करने तक ... इंतजार हम करे

No comments:

Post a Comment